भारत का चौथा पदक पक्का, पहलवान रवि दाहिया ने फाइनल में बनाई जगह,नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो के फाइनल में

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को पटकनी दे दी है। इसी के साथ ओलंपिक 2020 में भारत का चौथा पदक पक्का हो गया है। रवि दाहिया ने 57 किलोवर्ग में नूरइस्लाम सानायेव को मात दे दी है। इसी के साथ रवि दाहिया ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय 2-9 से पीछे था लेकिन दहिया ने वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसके गिरने से जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकररजत पदक जीता था।
इससे पहले उन्होंने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। रवि दाहिया के लिए बुधवार का दिन काफी शानदार रहा क्योंकि अपने सभी मुकाबलों में उन्होंने विरोधियों को चित कर दिया है।

बहरहाल, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर के शानदार थ्रो के साथ पुरुषों की भाला क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। नीरज को 83.50 के स्वचालित क्वालीफिकेशन मार्क को पार करने के लिए सिर्फ एक थ्रो की जरूरत थी। बुधवार की क्वालीफिकेशन में कोई भी थ्रोअर नीरज के निशान से आगे नहीं बढ़ पाया। जर्मनी के स्वर्ण पदक पसंदीदा जोहान्स वेटर, जिन्होंने 2021 में 90 से अधिक के 7 थ्रो किए हैं, को दूसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के लिए 85.64 मीटर के शानदार तीसरे प्रयास की आवश्यकता थी। हालांकि, लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 12 सदस्यीय फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। वह 79.33 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ समाप्त हुए।

Share this News...