चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर नक्सली बौखलाए हुए हैं नक्सलियों ने दहशत फैलाने और अपना लोहा मनवाने के लिए चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के आवास के सामने ही बैनर लगा दिया ।इस बैनर को मंगलवार की सुबह पुलिस ने सूचना पाकर हटाने का काम किया. ।जहां पर पोस्टर लगाया गया था वहां पर केंद्रीय विद्यालय का बोर्ड लगा हुआ था इस बोर्ड के ठीक बगल में ही एसडीपीओ आवास का बोर्ड लगा हुआ है। बोर्ड के ठीक बगल में ही एसडीपीओ आवास़ का बोर्ड है। नक्सलियों की ओर से 28 अगस्त से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में ही जहां तहां पोस्टर बाजी भी की जा रही है ।पोस्टर और बैनर लगाने के साथ ही मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की तरफ भी इशारा कर रहे हैं। नक्सली की ओर से पोस्टर और बैनर लगाए जाने से चक्रधरपुर इलाके के लोग दहशत में है। नक्सलियों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से ही यह जानकारी दी है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाएगा ।इस पोस्टर बाजी को देखते हुए जिला पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान और तेज कर दी है।