दो लाशें बरामद, बेटा अब भी लापता, राजनगर की रुंगटा कालोनी में रहते थे सभी
राजनगर, 2 अगस्त(रिपोर्टर): राजनगर थाना क्षेत्र में खरकई नदी में डूबने से मां, बेटा और बेटी समेत तीन की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। घटना के बाद मां और बेटी की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है जबकि बेटा अब भी लापता है। अंधेरा होने के चलते बेटे की लाश बरामद नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार चालियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट की कॉलोनी में रहने वाले रेणु (30), बेटा शुभम(12) तथा बेटी फंखुड़ी (9) प्रतिदिन की तरह शाम को खरकाई नदी किनारे घूमने निकले थे। इस दरमियान खरक ई नदी में बेटा शुभम पैर धोने उतरा। पैर फिसलने से वह नदी में बह गया. उसे बचाने के चक्कर में मां-बेटी भी बह गए। घटना के बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेणु और बेटी पंखुड़ी का लाशें बरामद कर लीं. परंतु बेटे की लाश बरामद नहीं कर पाई। थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया कि खरकाई नदी में डूबने से मां, बेटा व बेटी समेत तीन की मौत हुई है। देर शाम होने के चलते बेटे की लाश बरामद नहीं हो पायी है। जानकारी मिली है कि रुंगटा प्लांट में मृतक रेणु का पति काम करता है। सब चाईबासा के बताए जाते हैं। क्वार्टर में परिवार रहता था। शाम को प्रतिदिन की तरह घूमने फिरने जाया करते थे। इसी में हादसा हुआ है।