Dumka,2 August : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को अपराधी और दलाल मिलकर चला रहे हैं जिस कारण यहां लूट की पूरी छूट है । वे आज भाजपा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन के चौथे दिन धरनास्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा अपराधी और दलाल आपस में मिलकर इलाका बांट लिए हुए हैं। राज्य के त्वरित विकास के लिए संथाल परगना की धरती से झामुमो को उखाड़ फेंकना होगा तभी यहां का विकास संभव है। जब से झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस गठबंधन सरकार बनी है तब से हत्या, लूट, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं बढ़ी है। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ। यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग अपराधियों और दलालों को संरक्षण दे रहे हैं जिस कारण वे बेख़ौफ़ अपना काम कर रहे हैं। श्री मरांडी ने पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा सचेत हो जाएं ,अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि सत्ता आती और जाती रहती है ।तब अपराधियों को संरक्षण देने वाले पदाधिकारी को मुजरिम की तरह पेश होना पड़ सकता है। श्री मरांडी ने कहा कि यहां जज, वकील और पुलिस पदाधिकारी की हत्या हो जाती है और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है । उन्होंने रूपा तिर्की मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं कराया जा रही है । इसके पूर्व श्री मरांडी ने फूलों झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
यूपीए सरकार ने झारखंड को रसातल में पहुंचा दिया – डॉ लोइस
झारखंड की पूर्व समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के नेतृत्व में जो विकास किया गया था और जो योजना चल रही थी उसे यूपीए सरकार ने रसातल में पहुंचा दिया है। विकास की रफ्तार थम गई है पर हत्या, लूट, बलात्कार, खनिज संपदा का दोहन बढ़ गया है। डॉ मरांडी ने कहा कि राज्य में झामुमो का शासन चल रहा है लेकिन यहां के आदिवासी और पिछड़े दलित आज भी बेबस है । जेएमएम की डिक्सनरी में विकास शब्द है ही नहीं। भ्रष्टाचार का ऐसा नंगा नाच कभी नहीं हुआ।
जरमुंडी में अवैध कारोबार -देवेन्द्र कुंवर<
जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि हजारों हजार गाड़ियों से पत्थर और कोयला के साथ बालू का कारोबार हो रहा है। यह सब किसके प्रश्रय से हो रहा है ?
दुमका सत्याग्रह परिवर्तन का आगाज है -अभयकांत प्रसाद
पूर्व विधायक अभयकांत प्रसाद ने कहा दुमका की ऐतिहासिक भूमि से शुरू किया गया सत्याग्रह आंदोलन परिवर्तन का आगाज है। इसे गांव गांव तक पहुंचाने की जरूरत है । कार्यक्रम को प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन, पारितोष सोरेन, मिस्त्री सोरेन,सत्येन्द्र सिंह,सुरेश मुरमू ,अमिता रक्षित सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर दानियल किस्कू, मृणाल मिश्रा, मुकेश अग्रवाल,मिठू झा, नितू झा, धरमेंद्र सिंह आदि के साथ सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झामुमो की नज़र
पूरे कार्यक्रम पर झामुमो ने नज़र बना कर रखी है। एक विज्ञप्ति में झामुमो की ओर से कहा गया कि यही भाजपा है जिसके मुख्यमंत्री झामुमो मुक्त संथाल बनाने का दावा करते करते खुद संथाल ही नही झारखंड से विलीन हो गए। दल का बंटाढार कर दिया । उन्होंने अपने कार्यकाल में किस तरह खनिज और नकद राजस्व की लूट कराई यह सारा देश देख रहा है और रोज मामले सामने आ रहे हैं। मोमेंटम झारखंड में बच्चों के लिए टॉफ़ी से लेकर टी शर्ट की सप्लाई हो या हाथी उड़ाने के अन्य दृष्टांत सब गला फाड़ कर गवाहियां दे रहे हैं। इन्ही बाबूलाल मरांडी ने राज्य सभा सदस्य चुनाव के दौरान खरीद फरोख्त की शिकायत की जिस पर अब अदालत भी संज्ञान ले रहा है। वे क्यों भूल रहे हैं कि उन्हें ही एक जमाने मे भ्रष्टाचार के कारण रात की नींद उड़ गई थी । दुमका में तत्कालीन मंत्री के कार्यकाल में ठीकेदारों ने क्या क्या गुल खिलाये और कितने ट्रक – हाइवा खनिज की लूट हुई,यह भी दिल पर हाथ रखकर बता देना चाहिए।