औरंगाबाद सड़क हादसा
डॉ रेनू शर्मा ने आरआईटी पुलिस के समक्ष लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार
आदित्यपुर (रिपोर्टर): आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह स्थित लंका टोला की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रेणू शर्मा ने स्थानीय आरआईटी पुलिस के समक्ष अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संबंध में डॉ रेनू शर्मा ने बताया है कि विगत 15 जुलाई को उसके बेटे के शादी के लिए भाड़े के पिकअप वैन को लेकर बिहार जा रहे चालक की मौत के बाद उनके परिजन उनके परिवार (डॉ रेणु शर्मा) को दोषी ठहरा इन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं.
इधर, डॉ रेनू शर्मा ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूरे घटना क्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को उनके बड़े बेटे अमित शर्मा की शादी बिहार के डेहरी ऑनसोन स्थित महुआरी मंदिर में होना तय हुआ था. 15 जुलाई की सुबह एक बोलेरो और एक टाटा मैजिक पिकअप वैन से परिजन शादी में शामिल होने निकले थे. इस बीच बिहार के औरंगाबाद मदनपुर मुख्य सड़क किनारे भाड़े के बोलेरो चालक अनिरुद्ध शर्मा ने तेज रफ्तार पिकअप वैन को खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी थी, जिसमें चालक अनिरुद्ध शर्मा समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद 31 जुलाई को जब डॉक्टर रेणू शर्मा का पूरा परिवार वापस आदित्यपुर के लंका टोला आवास पहुंचा, तभी मृत पिकअप वैन चालक अनिरुद्ध शर्मा के परिजनों ने सड़क हादसे का जिम्मेदार रेणु शर्मा और उनके परिवार को बताते हुए उनके घर पर हमला बोल दिया और जमकर हंगामा किया. इस बीच स्थानीय पुलिस को सूचित किए जाने के बाद सभी लोग भाग खड़े हुए, जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए रेणू शर्मा ने पूरे परिवार के जान माल सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है. वहीं उन्होंने बताया कि यह हादसा महज एक संयोग था, जबकि इस घटना के बाद मृत पिकअप वैन के चालक जबरन इनके परिवार को दोषी ठहरा रहे हैं जो कि पूरी तरह गलत है.