Jamshedpur,31 जुलाई : पुलिस ने 29 जुलाई की रात बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी के जानकी ( सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी) और परसुडीह रेलवे लोको कॉलोनी निवासी टी भास्कर राव ( रेलवे गार्ड ) के घर पर पुलिस बताकर नकद और गहने की लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों और आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास घटना में प्रयुक्त हथियार ,गोली और गला हुआ आभूषण भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुंदर नगर निवासी अमित सिंह और बाबू पिल्लै ( कैलाश कॉलोनी) तथा खरीदार सोनार मांनगो निवासी नगाटा को गिरफ्तार किया गया । उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
29 जुलाई की रात हथियार के बल पर अपराधी रेलवे कैरज कॉलोनी निवासी के जानकी के घर पर पुलिस बताकर पहुंचे । परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा खोल दिया तो उन्हें हथियार के बल पर बंधक बनाकर पहले पीटा ।उसके बाद सोने के गहने, चांदी का बर्तन ,नकद ₹50000 लूट कर भाग गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गये थे। जानकी का बेटा रेलवे कर्मचारी है ।इस संबंध में जानकी के बयान पर अमित सिंह, सोनू ,रफीक और पीले के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करना और लूट की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज किया गया था।
बर्मामाइंस और परसुडीह में 29 की रात को इन गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । बर्मामाइंस के बाद परसुडीह में लूट की घटना की गई।