शहरी क्षेत्रों में 22 सेंटरों में ग्रामीण क्षेत्रों में 59 सेंटरों में टीकाकरण
18 वर्ष से अधिक को शहरी क्षेत्र में कराना होगा ऑनलाइन रजिस्टे्रशन
जमशेदपुर, 28 जुलाई (रिपोर्टर): जिले में दो दिनों के बाद गुरुवार से फिर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. बुधवार की शाम कोविशील्ड का 30 हजार व कोवैक्सीन का 4 हजार डोज पहुंचा. उपायुक्त सूरज कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिले में 18 से 45 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा. जबकि 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज दिया जाएगा. वैक्सीन लेने वाले लोगों के लिए रात नौ बजे स्लॉट खोला जाएगा. इसके लिए जिले के लोग वैक्सीन लेने के लिए अपना-अपना स्लॉट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को धातकीडीह स्थित तारापोर स्कूल मेें कोवैक्सीन का एक हजार डोज जबकि सेंट मैरी स्कूल, बिष्टुपुर में 500 डोज दिए जाएंगे. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगा. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रविन्द्र भवन में 500 डोज दिए जाएंगे. इसके लिए भी ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को राजेन्द्र विद्यालय, साकची, नागरिक संघ नर्सेस क्वार्टर, सोनारी व न्यू फार्म एरिया कदमा में 250-250 डोज दिए जाएंगे. इन सेंटरों में वॉक इन की सुविधा दी जाएगी. शहरी क्षेत्र में 45 से अधिक उम्र के लोगों को 16 सेंटरों में कोविशील्ड दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से अधिक उम्र के लोगों को 59 सेंटरों में कोविशील्ड दी जाएगी. इन सेंटरों में वॉक इन की सुविधा रहेगी. 18 से अधिक उम्र के लोगों को शहरी क्षेत्रों में 6 सेंटरों में कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी. लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 5550 डोज दिए जाएंगे.