Ranchi,28 July: झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस से राजभवन में भेट की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।
श्री शुक्ल ने राज्यपाल से झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने ,अधिवक्ताओं की सामूहिक बीमा करवाने तथा राज्य के बजट में अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि निर्धारित कराने और अधिवक्ता वर्ग से लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक बनवाने की मांग की।
श्री शुक्ल ने अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या सहित अन्य घटनाओ का उल्लेख कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिना विलम्ब लागू कराने की मांग की तथा इस आशय का मांग पत्र भी सौपा।
श्री शुक्ल ने राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी कई सुझाव राज्यपाल श्री बैस को दिए। श्री शुक्ल ने कहा कि श्री बैस को संसदीय जीवन का लंबा अनुभव रहा है। वे कुशल प्रशासक भी है। झारखंड को उनसे बेहतर मार्गदर्शन मिलेंगा और राज्य की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होंगा।