‘प्रयास’ संस्था ने सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘प्रयास एक कदम’ के सदस्य आज ज़िले के उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपकर कोविड टीका तथा स्वास्थ्यकर्मी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है, ताकि वे ज़िले के पिछड़े क्षेत्रों में लोगों का टीकाकरण सुगम कर सकें.
मौके पर संस्था के महासचिव प्रेम दीक्षित ने कहा कि जमशेदपुर के कई क्षेत्र में लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है और जिनके पास है वे भी इसके माध्यम से टीका के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं. जिसकारण वैसे लोग टीका लेने से वंचित रह जा रहे हैं. श्री दीक्षित ने कहा कि टीका उपलब्ध करा देने से संस्था के सदस्य जमशेदपुर के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इससे आच्छादित कर देंगे. संस्था को टीका प्रदान करते हुए डॉक्टरों की टीम उपलब्ध कराने का भी आग्रह उन्होंने किया है. ज्ञापन सौंपने के मौके पर अध्यक्ष रेणु शर्मा, महासचिव प्रेम दीक्षित, उपाध्यक्ष निशा परवीन, अभिषेक कुमार शर्मा तथा रीता शर्मा शामिल थीं.