चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 पाटा डाउन के पास बीते 11 जुलाई की रात को ब्रेक डाउन में खड़ी ट्रक चालक के साथ मार पीट व नकली पिस्टल चमका कर लूटपाट करने के आरोप में चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।लूटेरों में रमजान शाह व उनके भाई जावेद शाह बिहार के लखीसराय जिला तेतरहाट,सोनु कुमार जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत रेवई एवं मोहम्मद मुस्ताक अंसारी कपाली के मिल्लनगर का रहने वाला है।रमजान शाह व उनके भाई जावेद शाह वर्तमान में कपाली के मिल्लनगर नगर में किराये की मकान में रहतें थे एवं सोनू कुमार राँची में रहते थे।मंगलवार को चांडिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 11 जुलाई की रात को पाटा डाउन के पास ब्रेक डाउन में खड़ी ट्रक के चालक के साथ चार अपराध कर्मीयों ने मार पीट कर नकली पिस्टल चमका कर 11 सौ रुपया एवं दो मोबाइल लूट लिये थे।लुटकांड को लेकर थाना में प्रथामिकी दर्ज की गई थी।लूटपाट की मामले को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित की।जड़ में जा कर उद्दभेदन किया और चारों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि अपराध कर्मी पिछले दो महीने से सक्रिय थे तथा लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।अपराध कर्मी हाइवे पर घूमते थे एवं रात को ट्रक चालक के साथ मार पीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक से योजना बना रहें चारों अपराध कर्मियों को एनएच 33 कांदरबेड़ा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने अपराध कर्मियों के पास से विभिन्न लुटकांड में लूटे गये कूल 11 मोबाइल एवं नकली पिस्टल के साथ लुटकांड में उपयोग कियें जाने वाले दो बाइक को जप्त कर लिया है।डीएसपी ने बताया कि अपराध कर्मियों ने पिछले दो महीने से हाइवे पर कोई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।चारों अपराध कर्मियों ने पुलिस के समक्ष अपनी जुर्म कबूला है।