बड़ी राहत- जिले में 14 महीने के बाद नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव, पहली लहर में 17 मई, 2020 के बाद हुआ ऐसा

जमशेदपुर, 26 जुलाई (रिपोर्टर): जिले में सोमवार को कोरोना से बड़ी राहत की खबर आयी. जिले में करीब 14 महीने नौ दिन के बाद कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं मिला. इससे पहले 17 मई, 2020 को एक भी मरीज नहीं मिला था.
सोमवार को जिले में 6568 लोगों की कोरोना की जांच की गई जिनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिली. आरटी पीसीआर 1772 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 698 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 4098 लोगों की की गई जिनमें सभी को जांच रिपोर्ट निगेटव आयी. जिले में पांच लोग ठीक हुए. जिले में 26 संक्रमित बचे. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने इस उपलब्धि के लिए अपनी पूरी टीम व जिलेवासियों को कोरोना के प्रति जागरुकता के लिए आभार जताया है.

Share this News...