जमशेदपुर, 25 जुलाई : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर राज्य में मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहयोग योजना की लचर स्वास्थ्य स्थिति पर संज्ञान लेने का आग्रह किया. उन्होंने श्री सिंह से आग्रह किया कि केंद्र की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. तीसरे फ़ेज़ में लगभग दस से पंद्रह प्रतिशत का काम ही हो पाया है. राज्य सरकार के स्तर पर धीमे कार्य को तेज करने की दिशा में अगर पहल नहीं हुई तो दिसंबर कर राशि लैप्स कर जाएगी. पहले और दूसरे फ़ेज़ में बनी सड़कें रख रखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी है, उसकी मरम्मत की दिशा में पहल नहीं हो रही है.