चांडिल : सुवर्णरेखा कैनाल में घुसी तेज रफ्तार कार, हाइवे जाम

चांडिल । थाना क्षेत्र के एनएच 33 रामगढ़ स्थित सुवर्णरेखा कैनाल में करीब चार बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार घुस गई। बताया जाता है कि चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कैनाल में घुस गई। चांडिल डैम से पानी छोड़े जाने के कारण कैनाल में लबालब पानी है। कार में एक युवती तथा तीन युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौत बताई जा रही हैं। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद हाइड्रा क्रेन की मदद से तीनों लोगों को निकाली गई। वहीं, कार JH 01 DW 9254 को भी निकाल ली गई हैं। जमशेदपुर से आए परिजनों ने बताया कि तीन लड़के और एक लड़की बकरीद का त्यौहार मनाने घर से निकले थे। तीनों को पुलिस ने एमजीएम भेज दिया तथा कार को जप्त कर ले गई। इधर, कार निकालने के क्रम में एनएच पर जाम लग गई। हाइवे पर कांदरबेड़ा से आसनबनी तक करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गई। हालांकि, कार को पानी से निकालने के बाद आवागमन सामान्य हो गई।

Share this News...