ICSE ने शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 99.98 फीसदी रहा। इसमें लड़कियों और लड़कों दोनों ने ही 99.98 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया है। जबकि, 12वीं में 99.86 फीसदी के साथ लड़कों ने बाजी मारी है। वहीं, 99.66 फीसदी लड़कियां पास हुई। साल 2021 के लिए 12वीं का कुल पास प्रतिशत 99.76 फीसदी रहा।
इस साल बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। ऐसे में ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत दोनों क्लासेस के परिणाम जारी किए गए हैं।
6 साल के रिकॉर्ड के आधार तय हुआ रिजल्ट
इस साल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स के छह साल के एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर तय किया है। बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 12वीं का रिजल्ट 10वीं के परिणाम और 11वीं और 12वीं के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट मूल्यांकन नीति द्वारा तय किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो उसे हालात सामान्य होने पर फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा।