बाबा बैजनाथ सेवा संघ का इस वर्ष भी निशुल्क कांवर यात्रा हुई रद्द , सरकार के आदेश नहीं मिलने के कारण करना पड़ा : विकास

Jamshedpur,23 July : बाबा बैजनाथ सेवा संघ मानगो जमशेदपुर के संस्थापक विकास सिंह ने बताया कि लगातार तीन वर्षों तक निशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है
500 की संख्या में कांवरिया टाटानगर से सुल्तानगंज जाते थे और सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर देवघर बाबा नगरी आकर भोले शंकर का जलाभिषेक करते थे। बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से सारी व्यवस्था निशुल्क रहती थी । भोजन ,भजन ,चिकित्सा धर्मशाला ,वाहन, एवं कपड़े की भी व्यवस्था रहती थी । कोविड-19 के कारण विगत वर्ष झारखंड सरकार के नियम के तहत कांवर यात्रा को रद्द कर देना पड़ा था। इस वर्ष शिव भक्तों को बहुत ही उम्मीद थी कि इस वर्ष कांवर यात्रा जरूर होगी। कोविड-19 के दूसरे चरण के कारण इस वर्ष भी सरकार ने कावड़ यात्रा करने का आदेश नहीं दिया है जिसके चलते बाबा बैजनाथ संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कंवर यात्रा को रद्द कर दिया गया है। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया लगभग इस वर्ष डेढ़ सौ लोगों ने संपर्क किया था जिन्हें सरकार के नियमों की जानकारी नहीं थी । विकास सिंह ने इन सभी डेढ़ सौ लोगों को भरोसा दिया कि जिस दिन सावन के बाद मंदिर का पट आम लोगों के लिए खुलेगा उस दिन बाबा बैजनाथ सेवा संघ डेढ़ सौ शिव भक्तों को बस द्वारा सीधे देवघर लेकर जाएगा और बाबा बैजनाथ तथा बाबा बासुकीनाथ के दर्शन करा कर वापस लौटेगा। यह सम्पूर्ण सेवा पूरी तरह निशुल्क रहेगी ।

Share this News...