खेलों के महाकुंभ का आगाज होगा कल, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी

तोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2021 भारतीय मानक समयानुसार शाम 4:30 बजे 23 जुलाई को शुरू होगा

नई दिल्ली
खेलों के महाकुंभ का आगाज शुक्रवार से होने वाला है। तोक्यो ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी देशों से उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी के लिए कहा गया है। ओपनिंक सेरेमनी के बारे में जानकारी

शाम 4.30 बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
23 जुलाई को भारत के दो मैच होने है। सुबह 5:30 बजे: महिला व्यक्तिगत योग्यता राउंड (दीपिका कुमारी) और सुबह 9:30 बजे: पुरुषों की व्यक्तिगत योग्यता राउंड (अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय) खेलेंगे। तोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2021 स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे या भारतीय मानक समयानुसार शाम 4:30 बजे 23 जुलाई को शुरू होगा। तोक्यो स्थित खेलगांव में ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी और दल हिस्सा लेंगे। 204 देशों में खेलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

तोक्यो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होगा 28 सदस्यीय भारतीय दल, मनप्रीत सिंह-मैरीकॉम सहित इन खिलाड़ियों के नाम

भारत का 21वां नंबर
उद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा। टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम में होगा। स्टेडियम, जो प्रमुख ट्रैक और फील्ड कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला फुटबॉल में स्वर्ण पदक मैच की मेजबानी करेगा, 8 अगस्त को समापन समारोह की भी मेजबानी करने वाला है। अन्य दल भी सीमित संख्या में एथलीटों को उद्घाटन समारोह में भेज रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 50 और ब्रिटेन ने दल को 30 तक सीमित रखा है।

Share this News...