प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना में 42 लाख से अधिक अयोग्य किसानों को करीब 3000 करोड़ रुपए मिले हैं. अब केंद्र सरकार अयोग्य किसानों से वसूली करने जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, 42.16 लाख अयोग्य किसानों से कुल 2992.75 करोड़ रुपए की रिकवरी करनी है. सबसे अधिक रक असम के किसानों से वसूल की जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक, असम के कुल 8.35 लाख अयोग्य किसानों से 554.01 करोड़ रुपए की रिकवरी होगी. इसके अलावा पंजाब से 437.9 करोड़, महाराष्ट्र से 357.9 करोड़, तमिलनाडु से 340.56 करोड़ और उत्तर प्रदेश से 258.64 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है.