इस वर्ष अपने-अपने घरों को हीं बनाये मन का देवघरः-उपायुक्त
==================
देवघर , कोविड 19 के नियमों को देखते हुए इस बार भी श्रृद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण नहीं कर पाएंगे इस इसके लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है । इस संबंध में बुधवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष, सदस्य एवं तीर्थ-पुरोहितों समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर ऑनलाइन पूजा से जुड़े बिंदुओ पर अपनी-अपनी बात रखी। साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम की परंपरा और आस्था को लेकर तत्काल इस व्यवस्था को शुरू न करने का आग्रह उपायुक्त से किया गया।
इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि देवतुल्य श्रद्धालुओं व बाबा बैद्यनाथ के भक्तों हेतु ऑनलाइन पूजा की जगह ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हए श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है। ऐसे में देवतुल्य श्रद्धालुओं को आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पूजा- पाठ के निर्धारित समय व बाबाधाम में इस वर्ष श्रावणी मेला को स्थगित रखने से संबंधित सूचना जानकारी व प्रचार-प्रसार को लेकर वृहत स्तर पर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया, ताकि बाहर से आनेवाले लोगों को सही जानकारी के साथ घर बैठे निर्धारित समय पर टीवी या सोशल साईट के माध्यम से बाबा दर्शन कर सकेंगे।