स्कॉर्पियो .के शीशे में लगी गोली
जमशेदपुर 20 जुलाई संवाददाता : सीतारामडेरा भालूबासा लाइन नंबर 5 निवासी राहुल कुमार( एचपी गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर) के घर पर बीती रात 12:30 बजे सफेद रंग की स्कूटी पर सवार तीन अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की। हालांकि की घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है केवल घर के दरवाजे के पास लगी काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी jh05ct 0024 का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाएं तरफ गोली से आर पार छेदा हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहा है घटनास्थल से पुलिस में दो खोखा और मैगजीन बरामद की है। पुलिस के अनुसार घटना अंजाम देने के पीछे उसके पड़ोसी लाइन नंबर 7 भालूबसा निवासी जय सिंह का हाथ है। जिसका कारण पुरानी रंजिश है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एसएसपी डॉक्टर तमिलवानन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी समेत थानेदार अखिलेश मंडल मौके पर पहुंचे और छानबीन की। घटना के संबंध में राहुल कुमार ने बताया कि रात में जो अपने घर पर थे अचानक 12:30 बजे गोली चलने की आवाज आई बाहर निकले तो देखे कि स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे से गोग आर पार हो गई है हमलावर भाग गए जिसे वे नहीं पहचानते हैं हमलावरों ने रुमाल से चेहरा ढका हुआ था और कारण क्या है यह भी उन्हें नहीं मालूम उनका कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।
राहुल से जब पूछा गया कि पुलिस का कहना है कि जय सिंह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है उसने कहा कि इस मामले में से कोई जानकारी नहीं है उसने बताया कि जय सिंह उसका बचपन का साथी है पिछले वर्ष नवंबर माह जय सिंह के द्वारा उसके घर पर आकर गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया गया था और मारपीट भी की गई थी इस संबंध में उसके खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था इस घटना के बाद से उसने अपने साथी जयसिंह से संबंध विच्छेद कर लिया था उसके बाद से आज तक दोनों के बीच ना तो बातचीत हुई है और ना ही आना जाना है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि जय सिंह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया उन्होंने कहा कि अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया राहुल ने बताया कि तीन भाई है दो भाई सौरभ और गौरव है वे भी उसके साथ है कारोबार में सहयोगी है सारा कारोबार उनका टेल्को मैं स्थापित है जहां से डिस्ट्रीब्यूटर का काम करते हैं घटना के बाद पुलिस ने उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है जिसमें उनकी तस्वीर साफ नहीं आ पायी है।