जमशेदपुर जिले में सोमवार से 21 जुलाई तक पूरी तरह से टीकाकरण अभियान बंद कर दिया गया है क्योंकि जिले में वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है। वहीं प्राइवेट सेंटर पर लोग 780 रुपए देकर टीका ले सकते हैं। यह सुविधा रेड क्रॉस भवन में उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले में वैक्सीन की कमी होने की वजह से सोमवार से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में बंद हो गया है। यह सिलसिला 21 जुलाई तक जारी रहेगा। वहीं, 21 जुलाई की शाम तक वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद ही लोगों को वैक्सीन मिल पाएगी।
वैक्सीन की कमी को देखने हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण को लेकर संयम बनाए रखें। जिले में वैक्सीन की आपूर्ति होते ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही जनसाधारण से अपील की जाती है कि अनावश्यक टीका केंद्रों पर नहीं आएं। राज्य स्तर से जिले को वैक्सीन प्राप्त होते ही उचित माध्यम से लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा। रेडक्रॉस मे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रति डोज 780 रुपये मे सोमवार से फ़िर शुरु हो गया है।