शहर पहुंचा आरटी पीसीआर मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला वाहन
जमशेदपुर, 18 जुलाई (रिपोर्टर): जिले के लोगों को अब आरटी पीसीआर जांच कराने के बाद चार-पांच दिनों तक जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्हें अस्पताल का भी चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब लोगों की ऑन द स्पॉट आरटी पीसीआर जांच की जाएगी.
रविवार को आरटी पीसीआर मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला वाहन जमशेदपुर पहुंचा जिससे लोगों की ऑन द स्पॉट आरटी पीसीआर जांच की जाएगी. लोगों को जांच रिपोर्ट भी 12 से 24 घंटे के अंदर मिलेगी. मंगलवार से लोगों की आरटी पीसीआर मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला वाहन से जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए यह वैन मददगार साबित होगा. आरटी पीसीआर परीक्षण प्रयोगशाला वाहन में ही लोगों की जांच के लिए स्वॉब लेने की भी जगह है और उसके बाद अंदर में प्रक्रिया कैसे होगी इसके लिए भी लैब बना हुआ है जिसमें कम्प्यूटर रूम है, आरएनए एस्क्ट्रैक्शन है साथ और विशेष जांच की भी व्यवस्था है. इसमें जनरेटर है लेकिन बाह्य बिजली की आवश्यकता होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आरटी पीसीआर मोबाइन जांच वाहन के लिए वैज्ञानिक सहित सात सदस्यों की टीम भी आयी है, जो उस वाहन के साथ ही रहेगी. यह वाहन झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा परिवार कल्याण विभाग से संचालित है. आरटी पीसीआर मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला वाहना को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर से उपलब्ध कराया है.