किफायती दर पर दुमका वासियों के लिए तीर्थ यात्रा का सुनहरा मौका
Dumka,17 July: भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड IRTC द्वारा ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन दुमका से छह सितंबर को रवाना होगी। उक्त जानकारी IRTC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक पर्यटन दीपांकर मन्ना और मनीष कुमार ने आज पत्रकारों को दी । उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस यात्रा में श्रदधालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा । छह सितंबर से आरंभ होने वाली इस यात्रा में श्रदधालुओं को 12 रात और 13 दिन लगेंगे । यह ट्रेन उज्जैन / महाकाल, ओम्कारेश्वर, सोमनाथ ,द्वारिका , नागेश्वर , शिरडी , शणि शिंगणापुर , त्रयम्बकेश्वर , काशी विश्वनाथ के साथ इस बार यात्रियों को पैकेज में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का भी सैर कराया जाएगा। यात्रियों को इसकेे लिए शुल्क प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 900 रूपए और कुल 12285 रूपए देकर टिकट बुक कराना होगा। आईआरसीटीसी यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ गाइड , बस की सुविधा , धर्म शाला में रात्रि विश्राम, प्रतिदिन चाय , काफी , शाकाहारी भोजन नाश्ता ,लंच डिनर भी देगा। साथ ही नन ए सी बसों द्वारा दर्शनीय स्थानों का भ्रमण , यात्रा बीमा , जीएसटी और आईआरसीटीसी का ट्रेन प्रबंधक भी मुहैया कराया जाएगा। गौरतलब है कि इसकेे पूर्व दो बार दुमका वासियों को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन में यात्रा सफलता पूर्वक कराया जा चुका है। श्री मन्ना ने दुमका वासियों की प्रशंसा की और कहा कि दुमका के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं । श्री मन्ना ने बताया कि 15 कोच वाली इस ट्रेन का समय समय पर सैनिटाईजेशन , सभी वाशरूम की समय समय पर सफाई , रेगुलर डिसिइंफेक्शन किया जाएगा । श्री मन्ना ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रदधालुओं को ट्रेन में पूरा भक्ति का माहौल मिलेगा । यात्रियों के लिए विशेष रूप से ट्रेन में ही मंदिर बनाया गया है जिससे कि लोगों को पूजा अर्चना का मौका मिल सके । यह ट्रेन दुर्गापुर से प्रारंभ होकर आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, जामताड़ा, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, क्यूल, पटना,आरा,बक्सर और दीनदयाल उपाध्याय होते हुए जाएगी । श्री मन्ना ने कहा कि भारत दर्शन तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा । इसकेे लिए टोल फ्री नंबर 9002040108 भी दिया गया है जिससे कि लोग और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । मौके पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक के सहयोगी मनीष कुमार प्रसाद भी उपस्थित थे।