Big breaking
Jamshedpur,17 july : मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के हरपाल सिंह थापर की जेल में संदिग्ध स्थिति में मौत ,परिजनों में आक्रोश. जमशेदपुर : टेल्को खरंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर की शनिवार की सुबह मौत हो गई। थापर पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ केके आरोप में घाघीडीह जेल में बंद थे। शुक्रवार देर रात अचानक तबियत ख़राब होने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरपाल सिंह थापर की तबियत शुक्रवार देर रात अचानक ख़राब हुई हुई। जिसके बाद जेल में उनके साथ बंद कैदियों ने शोर मचाना शुरू किया किया। जिसके बाद आनन-फानन में हरपाल सिंह थापर को जेल से बहार निकाला गया। जेल में मौजूद चिकित्सकों ने पहले उनका इलाज किया। इसके बाद भी जब उनकी सेहत में कोई सुधर नहीं हुआ तो उन्हें आनन-फानन में एम जीएम अस्पताल लाया गया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उशनिवार तडके उस्न्की मौत हो गई। हालाँकि मौत के पीछे का वजह स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसी आशंका है कि मौत हार्ट अटैक के वजह से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है।