चाईबासा : DC अनन्य मित्तल अवकाश पर , अरवा राज कमल को प्रभार

Chaibasa,16 July : सरायकेला खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल फिलहाल चाईबासा ज़िला उपायुक्त के प्रभार में भी रहेंगे। चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल 13 जुलाई से अवकाश पर गए है और 28 जुलाई तक वे अवकाश पर रहेंगे। श्री राजकमल चाईबासा के डी सी रह चुके हैं। वहीं से इन्हें सरायकेला खरसावां स्थानांतरित किया गया ।

Share this News...