चांडिल : ग्रामसभा की बैठक में आदिवासियों ने कहा क्रिस्टल मेटाफॉम कंपनी के मालिक पर हो एसटी एससी एक्ट मामला दर्ज

चांडिल। प्रखंड क्षेत्र के जरियाडीह में माझी बाबा सुरेश हांसदा की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई। जरियाडीह में क्रिस्टल मेटाफॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। इसी को लेकर आदिवासियों ने बैठक की। वहीं, अतिक्रमण मुक्त कराने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न ग्रामसभा के माझी बाबा, समाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी आदि शामिल हुए। बताया गया कि आदिवासी समुदाय के 13 एकड़ रैयत जमीन एवं सरकारी जमीन पर कंपनी मालिक विजय मितल द्वारा थार्मोकॉल का फैक्टरी लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सीएनटी एक्ट 1906 की धारा 46 (1) में नियम है, उसके अनुसार जमीन का लीज देना गैरकानूनी है। वहीं, बिना ग्रामसभा के अनुमति के भूमि अधिग्रहण करना पेसा कानून 1996 का उल्लंघन है। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का भी उल्लंघन किया है।
बैठक के दौरान ग्रामसभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि कंपनी के मालिक विजय मितल पर SC/ST Atrocities (Prevention of Atrocities) Act 1989 के तहत कानूनी कारवाई की जाए। इसके लिए ग्रामीण लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। इस मौके पर गोकुल हेम्ब्रम, बाबू राम सोरेन, सुदान टुडु, जयराम माझी, करमु मार्डी, बिष्णु गोप, किसान माझी, कुमार चंद्र मार्डी, डेमका सोय, दीपक मुर्मू , रामेश मुर्मू, इन्द्र हेम्ब्रम, सोमनाथ पाड़ेया, राज बंकिरा, कैलाश बिरूवा, दीपक सुन्डी, लक्ष्मण किस्कू, जैकब किस्कू, ठाकुर हांसदा, दुर्गा माझी, मोंटू सोरेन, सुरजू बास्के, सुशील संवैया, कृपा मुर्मू , कुशनू सुन्डी आदि मौजूद थे।

Share this News...