Dumka,14 July.रघुवर सरकार में रही पूर्व समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने हेमंत सरकार पर खनिज पदार्थों के नाजायज दोहन के जरिये सरकारी राजस्व की हानि के साथ जल -जंगल -जमीन की भी लूट की छूट देने का बड़ा आरोप लगाया। प्रेस से बातचीत करते हुए आज उन्होंने कहा यहां प्राकृतिक संसाधनों का नाजायज दोहन हो रहा है। इस रवैये पर रोक नहीं लगायी गयी तब भारतीय जनता पार्टी सत्याग्रह करेगी । डॉ मरांडी ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए जब राज्य की जनता जद्दोजहद कर रही थी तभी झारखंड सरकार यहां की खनिज संपदा को राज्य के बाहर बेचने में व्यस्त थी। चाहे कोयला और पत्थर की बात करें या अवैध बालू कारोबार का, सब धड़ल्ले से चल रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। मात्र डेढ़ साल में यहां के प्राकृतिक संसाधनों को सरकार की शह पर लूट लिया गया। उन्होंने कहा कि एनजीटी लागू होने के बावजूद सैंकड़ों ट्रेक्टर बालू का उठाव हो रहा है। प्रशासन मूकद्रष्टा बना हुआ है।डॉ मरांडी ने कहा कि दुमका में पासिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है। प्रति ट्रक चार हजार से ग्यारह हजार रूपए लेकर बिना जांच किए राज्य के बाहर खनिज संपदा जा रही है। उन्होंने कहा कि संताल परगना को सरकार ने अवैध कारोबार के कारिडोर के तौर पर विकसित कर दिया है । बिना नंबर की गाड़ियों में बैठे हुए लोग कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं, इसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। डॉ मरांडी ने कहा कि इस सरकार ने बेरोजगार युवक युवतियों को छलने का काम किया । सरकार ने जनता से जो वायदे किए उन्हें भुला दिया है। कानून व्यवस्था भी बुरी तरह गिर गयी है। पिछले एक से डेढ़ महीने में आठ से ज्यादा हत्याएं हो गईं। आमजन की बात कौन कहे चौकीदार शब्बीर अंसारी की हत्या तक अपराधी कर देते हैं। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पीनरगढ़िया में डीटीओ और सीओ पर जिस तरह हमला हुआ और इसमें पुलिस ने जिस तरह हाथ खड़े कर दिए वह सरकार के एतवार पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगाता है । उन्होंने दस दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन हालात पर रोक नहीं लगायी गयी तो भारतीय जनता पार्टी सत्याग्रह करेगी। इसके पूर्व समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने फूलों झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर जिला अध्यक्ष निवास मंडल, नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, मीडिया प्रभारी अजय कुमार गुप्ता, मुकेश अग्रवाल , नीतू झा, मिठ्ठू झा, कुणाल झा, अमित रक्षित , नीरज भंडारी आदि उपस्थित थे।
झामुमो प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा मंत्री को अपने कार्यकाल और रघुवर सरकार की सामने आ रही करनी पर भी कुछ बोलना चाहिए था कि किन किन लोगों का उनके घर मे सीधा प्रवेश था और उनलोगों ने क्या क्या गुल खिलाये तथा मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों ने चुनाव में क्यों असंतोष जाहिर कर उन्हें हटाया, जबकि ये लोग जेएमएम मुक्त संथाल बनाने का दावा करते नहीं थकते थे।