Chakradharpur,14 July :कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार को मनोहरपुर सीएचसी में ओक्सिजन प्लांट निर्माण के मद्देनज़र जिला प्रशासन की ओर से एडीसी एजाज अहमद एवं कंस्ट्रक्शन टीम ने मनोहरपुर सीएचसी का दौरा किया एवं प्लांट निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया। ADC श्री अहमद ने पत्रकारों को बताया की तीसरी लहर की तैयारी के मद्देनज़र प्रशासन प सजग व सतर्क है. मनोहरपुर सीएचसी में कोविड मरीज़ों के लिए बनाया गया 10 आइसीयू समेत 50 बेड को ओक्सिजन युक्त किया जाना है.इसके लिए स्थल का निरीक्षण किया गया.उन्होंने कहा की क़रीब 30-35 लाख की राशि से बनने वाले 500 एलपीएम का यह oxygen प्लांट भारत सरकार, मिनीरत्न कंपनी हाईट्स के माध्यम से बनाया जा रहा है जिसका निर्माण 15 अगस्त के पूर्व पूरा हो जाएगा।
पत्रकारों ने एडीसी श्री अहमद से मनोहरपुर सीएचसी में स्वास्थ्य जाँच उपकरण जैसे अल्ट्रासाउंड,एक्स रे मशीन, ब्लड बैंक के अलावा पोस्टमार्टम हाउस निर्माण की आवश्यकता की ओर ध्यान खींचा जिस पर उन्होंने बैठक में इस प्रस्ताव को रखते हुए उच्चस्तरीय कारवाई करने का भरोसा दिया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई,डा.उत्पल मुर्मू,सीएचसी प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती,जिला कनीय अभियंता पार्थ सतपत्थी व स्थानीय प्रशासन के लोग उपस्तिथ थे.