Telco : हुडको में दिनदहाड़े लूट , अगवा की शिकायत, पुलिस की नज़र में ठगी

Jamshedpur,12 July: आज दिन के लगभग10:30 बजे टेल्को थाना अंतर्गत हुडको निवासी महेश्वर बेसरा की पत्नी पूर्णिमा बेसरा ( 35 वर्षीय) को पिस्टल सटाकर लूटने और बेटा को अगवा करने की खबर से सनसनी है । पुलिस का कहना है जांच की जा रही है। महिला का कहना है कि स्कूटी पर सवार अपराधी नकद पांच लाख  समेत लाखों के गहने और बैंक पासबुक, चेक बुक ,एटीएम ,जमीन के कागजात छिनतंई करने के बाद निकल भागे।जाते जाते 15 वर्षीय बेटा आकाश बेसरा  को भी अगवा कर साथ ले गये जिसे बाद में टेल्को नर्स कॉलोनी के पास छोड़कर भागे। बेटा घर पहुंचा और मां को सारी बात बताई। सूचना पाकर घटनास्थल पर ASP कुमार गौरव ,थाना प्रभारी अजय कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और छानबीन की. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और सघन छापामारी कर रही है .इस घटना के संबंध में पूर्णिमा ने बताया कि 10:30 का समय था .एक अज्ञात व्यक्ति 6 फीट लंबा जिसका रंग काला था।नीले रंग की शर्ट फॉर्मल पैंट और मास्क पहने हुए थे ,पहुंचा । वह काले रंग की स्कूटी से आया था । उसने कहा आपके पति और उनके एक साथी पकड़ कर चोरी के केस में रखा गया है जिनसे कॉन्फ्रेंस रूम में पूछताछ की जा रही है, उनका फोन भी जप्त कर लिया गया है। यह सुनने के बाद उसे मैंने घर के अंदर आने को कहा। इसी बीच अचानक उसने अपने पास रखें पिस्तौल निकाली और सटा दी और जान मारने की धमकी देते हुए बोला- जो कागजात, गहने ,पैसे ,रुपए हैं निकाल कर दो ।घर बनाने के लिए रखे गए ₹5  लाख, गहनों में मंगलसूत्र (60 हजार ) दो सोने की चैन 30 हजार , पांच जोड़ा सोने का कान का रिंग, एक जोड़ा पायल ,बैंक पासबुक ,चेक बुक, एटीएम और जमीन के कागजात ले लिया जिसे एक बैग में डाल कर रखा और बेटा को भी साथ उठा लिया। इस घटना की सूचना से पुलिस भी भौंचक हो गयी। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह ठगी का मामला लगता है। वह जांच में जुटी है।

Share this News...