Ranchi,11 July: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कमिटी के प्रवक्ताओं के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की ।शिष्टमंडल में राजीव रंजन प्रसाद , राकेश सिन्हा , डॉ एम तौसीफ एवं कुमार राजा शामिल थे ।
इस मौके पर राज्यपाल ने झारखण्ड में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मुझे झारखण्ड में कभी यह महसूस नहीं हुआ कि मैं यहां की नही हूँ ।लोगो ने यहां मुझे बहुत प्यार और अपनापन दिया झारखण्ड के लोग बेहद मिलनसार स्वभाव के व मृदुभाषी होते हैं ।वैसे भी झारखण्ड से लगाव रहा है ,क्योंकि मेरे गृह जिला की दूरी बहुत कम है ।जमशेदपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां बराबर आना जाना लगा रहता है ।
इस अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने महामहिम का आभार जताते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि उनके छह वर्षों का कार्यकाल संविधान के संरक्षक के तौर पर बेहतरीन और निर्विवाद रहा है। राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखण्ड के लोग आपको जब भी किसी अवसर पर याद करें आप जरूर झारखण्ड आएं ।इसपर उन्होंने हामी भरी।
प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राज्यपाल के कार्यकाल को शानदार और निष्पक्ष बताया ।राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि संविधान की रक्षक के नाते झारखण्ड वासी संवेदनशील मुद्दों पर लिए गए निष्पक्ष फैसलों के लिए सदैव याद रखेंगे ।