यौन शोषण का आरोपी बिरसा नगर का दारोगा फरार

Jamshedpur,11 July : दारोगा रवि रंजन कुमार फरार हो गया है जो पिछले दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव गया था। छुट्टी अवधि समाप्त होने के बाद भी ड्यूटी पर नही लौटा है। उसकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। उस पर शादी का प्रलोभन देकर एक विवाहित स्त्री का यौन शोषण करने, गर्भपात करवाने और पति से तलाक लेने का दबाव देकर कोर्ट में डिवोर्स पिटीशन फाइल करवाने के आरोप को पुलिस ने जांच में सही पाया है। फिलहाल वह बिरसा नगर थाना में पदस्थापित है। शादी की छुट्‌टी लेकर वह अपने पैतृक गांव समस्तीपुर गया और उसके बाद अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा. बिरसा नगर थाना प्रभारी ने बताया वह अवकाश पर गया है ।उसके खिलाफ लगे आरोपों को सुपरवाइज करने के बाद सीसीआर में डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने उसे सही करार दिया है. उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिये गये हैं. केस की आईओ महिला थाना प्रभारी स्वयं है. यह मामला महिला थाना में दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि बहरागोड़ा थाना में पदस्थापन के दौरान रवि रंजन कुमार बहरागोड़ा की एक विवाहित महिला के संपर्क में आया. उस महिला पर दबाव बनाया कि वह अपने पति से तलाक ले ले तो वह उससे शादी कर लेगा. दारोगा के दबाव में महिला ने पति से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली।आरोप है कि उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला का कहना है कि उसने उसका गर्भपात भी कराया और उसके दबाव में आकर कोर्ट में पति से तलाक की अर्जी डाल दी. इस बीच 8 जुलाई को महिला को पता चला कि रवि रंजन कुमार ने बिहार के समस्तीपुर अपने गांव में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है. उसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत साकची महिला थाना में की. पुलिस ने 8 जुलाई को ही रवि रंजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. महिला कोषांग के प्रभारी पीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने मामले को सुपरवाइजर किया. आरोपों को सही पाया और गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. रवि रंजन कुमार की छुट्टी समाप्त हो चुकी है। पुलिस का मानना है कि वह अपनी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है।

Share this News...