अर्पित हत्याकांड का मुख्य आरोपी एस डेविड आसनसोल से गिरफ्तार

जमशेदपुर 11 जुलाई संवाददाता मानगो के उलीडीह ओपी इलाके के सुभाष कॉलोनी में हुई अर्पित कश्यप उर्फ अर्पित हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर एस डेविड को जिला पुलिस की एक टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से गिरफ्तार कर लिया है. देर रात पुलिस उसे लेकर शहर पहुंचेगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर और टेक्निकल सेल से मिले लोकेशन पर उलीडीह पुलिस की एक टीम आसनसोल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. न्यायिक औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे लेकर पुलिस जमशेदपुर पहुंचेगी. उल्लेखनीय है कि 29 जून को कालिकानगर के रहने वाले अर्पित की सुभाष कॉलोनी चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में एक मामला पुलिस थाने में डेविड के खिलाफ दर्ज किया गया. शुक्रवार को पुलिस ने हत्या में शामिल और डेविड के सहयोगी सुनील रजक को गिरफ्तार किया था. सुनील रजक को पुलिस ने जेल भेज दिया था.

Share this News...