<
जमशेदपुर 11 जुलाई संवाददाता मानगो उलीडीह टैंक रोड के रहने वाले देवेंद्र साहू( जोमैटो बॉय )की पिटाई करने वाले टाइगर मोबाइल के जवान सूरज सिंह और तेजपाल यादव को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि मामले की जांच सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता एवं पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने की थी. डीएसपी सुमित कुमार घायल देवेंद्र साहू के घर जाकर मामले की जानकारी ली और घटना को सही पाया. रात को टाइगर मोबाइल सूरज सिंह एवं तेजपाल यादव द्वारा जान मारने की नियत से देवेंद्र साहू की पिटाई की थी. देवेंद्र साहू के परिजनों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह दलबल के साथ थाने में जाकर टाइगर मोबाइल के जवानों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया और चेतावनी दिया कि करवाई नहीं होगी तो डिमना चौक से एसएसपी कार्यालय तक हजारों लोगों के साथ पैदल मार्च करेंगे. विकास सिंह ने जख्मी देवेन्द्र के घर पहुंचकर उसका कुशल क्षेम पूछा और सहयोग का भरोसा दिलाया था.
भाजपा नेता विकास सिंह उनके घर में जाकर देवेंद्र को उच्चस्तरीय इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में अपने खर्च से ईलााज कराया इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला के अध्यक्ष गुंजन यादव , एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल को देवेंद्र साहू के घर भेज कर उनका हाल जाना और कहा कि पार्टी हर हाल में उनके साथ खड़े रहने की बात कही थी मालूम हो कि गत दिनों काम से अपने घर लौट रहा था तभी और ओवरटेक करने के चक्कर में टाइगर मोबाइल के जवानों ने रोका और बेरहमी से पिटाई कर दी थी । विकास सिंह ने एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे जनमानस मैं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और पुलिसकर्मी बेवजह किसी को भी पिटाई करने से पहले एक बार अवश्यय सोचेंग