सब इंस्पेक्टर रवि रंजन ने किया यौन शोषण, जांच में सही पाया गिरफ्तारी का आदेश, होगी विभागीय कार्रवाई

जमशेदपुर 10 जुलाई  बिरसानगर थाना के सब इंस्पेक्टर (एसआई) रवि रंजन पर दुष्कर्म का आरोप को लेकर पुलिस ने  जांच में मामले को सही पाया है. शनिवार को पूरे मामले की जांच करने सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता महिला थाना प्रभारी टीम के साथ   बहरागोड़ा के पाटपुर स्थित पीड़िता के घर गई थी जहां पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के साथ पूछताछ की. वहीं पुलिस ने पीड़िता द्वारा बताए गए घटनास्थल में भी जाकर जांच की है. पीड़िता के परिजनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को भी थी
रवि उसके घर भी आया जाया करता था. इतना ही नहीं रवि पीड़िता के नवंबर माह में पीड़िता के बहन की शादी में भी गया था. इधर मामले की जांच करते हुए डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने मामले को सही पाया और आरोपी रवि रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश समेत कई निर्देश भी दिया है. संभवतः रविवार को डीएसपी सीसीआर द्वारा सिटी एसपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि अभी तक रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरपी रवि रंजन अभी भी पुलिस के संपर्क में है. बता दे कि रवि रंजन पूर्व में बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित थे. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती महिला से हुई. इसी बीच दोनो के बीच प्यार हो गया. रवि रंजन ने महिला को अपने साथ रखा और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. उसने पीड़िता को अपने साथ भी रखा.अब उसने गांव में जाकर शादी कर ली  है। 

Share this News...