Jamshedpur,10 July : MP विद्युत वरण महतो ने आज यूसील CMD सी के असनानी से जादूगोड़ा में मिलकर UCIL प्रभावित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विभिन्न मुद्दे उठाए। सांसद ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए यूसीएल एवं एच सी एल प्रबंधन द्वारा एक तकनीकी कॉलेज स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया जहां युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाए।
तकनीकी कॉलेज की स्थापना से स्थानीय युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर इन दोनों कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर पाएंगे
जिससे दोनो कंपनी को कुशल एवं शिक्षित कर्मचारी उपलब्ध हो पाएंगे। MP श्री महतो ने UCIL अस्पताल के आधुनिकीकरण की मांग की। उन्होंने यूसीएल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं आई सी यू एव सी सी यू बेड उपलब्ध कराने और आधुनिक चिकित्सा जांच उपकरण एव मशीन लगाने की बात कही।
सांसद ने ईंट भट्ठा एव धर्मडीह गांव के ग्रामीणों की मांग भी CMD को बतायी जिसमे यूसील की बन रही चाहरदीवारी से ग्रामीणों के आने जाने के लिए रास्ता छोड़ने की आवश्यकता बतायी गयी है। विस्थापितों एव प्रभावितों को ठेकेदारी में प्रमुखता से रोजगार देने की मांग की।
सांसद ने 18 फरबरी को जादूगोडा के इचड़ा गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण करने की मांग करते हुए पत्र दिया था जिसपर यूसील द्वारा 50 लाख की लागत से सड़क निर्माण करने की मंजूरी दी गयी है। सांसद ने यूसील सी एम ड़ी को धन्यवाद दिया।
बैठक में यूसील सी एम ड़ी सी के असनानी, जी एम एस के शर्मा, यूसील के तकनीकी निदेशक राजेश कुमार,सांसद विद्युत वरन महतो, भाजपा नेता दिनेश साव, अशोक विशवकर्मा, नंद लाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दिलीप पुराण, रोहित राकेश सिंह, यशवंत महतो आदि शामिल थे। बैठक काफी सकारात्मक माहौल में हुई।