Jamshedpur Lock down: 2000 लोगों के समक्ष गंभीर संकट, राकेश्वर पांडेय ने सभी क्लबों को खोलने का किया CM से अनुरोध

Jamshedpur, 10 जुलाई (रिपोर्टर) : कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन (क्लब यूनियन) जमशेदपुर के प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर जमशेदपुर के पांच क्लबों को कोविड गाइडलाइन के तहत खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. श्री पांडे ने कहा कि प्रत्येक क्लब में 400 कर्मचारी हैं और लगातार बंद होने के कारण क्लब प्रबंधनों ने उनको भुगतान से हाथ खड़ा करने की विवशता जताई है. इस प्रकार इन 400 कर्मचारियों से जुड़े प्रत्येक परिवार के 5-5 सदस्यों की गिनती करते हुए उन्होंने लिखा है कि लगभग 2000 लोगों के समक्ष गंभीर आर्थिक और रोजगार का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि क्लब में होनेवाली गतिविधियां जैसे बार, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पुल जैसी सुविधाएं बाहर में खोलने की अनुमति दे दी गई है. उसी तरह क्लबों को भी खोलने की अनुमति दे दी जाए और उनपर कोरोना गाइडलाइन की बंदिशों को भले ही लागू की जाए. कोरोना के पहले वेब में मार्च 20 से सितंबर 20 तक और उसके बाद दूसरी लहर अप्रैल 21 से आजतक ये क्लब बंद पड़े हुए हैं. जमशेदपुर में पांच प्रतिष्ठित क्लब में जहां प्रत्येक में कर्मचारियों की संख्या 400 है. इन क्लबों में प्रबंधन ने अभीतक तो कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान कर दिया, लेकिन अब उनकी स्थिति भी नकदी विहीन होने के चलते दयनीय हो गई है जिन्होंने कर्मचारियों को भुगतान में असमर्थता जाहिर की है.

Share this News...