जिले में पहुंचा कोवैक्सीन के 6400 डोज, कल सभी सेंंटर पर दिया जाएंगा दूसरा डोज, शहर में बनाए गए सात, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 सेंटर


जमशेदपुर, 9 जुलाई (रिपोर्टर): जिले में शुक्रवार की देर शाम कोवैक्सीन का 6400 डोज पहुंचा. शनिवार को जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी सेंटर बनाए गए हैं, सभी सेंटर पर दूसरा डोज दिया जाएंगा.
जिले में पिछले करीब तीन-चार दिनों से टीकाकरण अभियान बंद था. गुरुवार को केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को एक लाख कोवैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए गए. जिले में 6400 डोज उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार की दोपहर जमशेदपुर से वैक्सीन लेने के लिए रांची गाड़ी भेजी गई. देर शाम वैक्सीन लायी गई. शनिवार को जिले में जितने भी सेंटर बनाए गए हैं, सभी सेंटर पर कोवैक्सीन दी जाएगी. शहरी क्षेत्र में सात सेंटर बनाए गए हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रवीन्द्र भवन, नरभेराज हंसराज स्कूल, तारापोर स्कूल धातकीडीह को सेंटर बनाए गए हैं. रवीन्द्र भवन में 500 डोज, नरभेराम हंसराज स्कूल में एक हजार व तारापोर स्कूल धातकीडीह में एक हजार डोज लिए जीएंग. सभी सेंटर पर दूसरे डोज लिए जाएंगे. सेंटर पर लोगों को ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के बाद वैक्सीन मिलेगी. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सेंट मैरी स्कूल, बिष्टुपुर, कम्युनिटी हॉल न्यू फार्म एरिया कदमा, राजेन्द्र विद्यालय साकची, नागरिक संघ नर्स क्वार्टर सोनारी को सेंटर बनाए गए है. सभी सेंटर पर दूसरे डोज दिए जाएंगे. प्रत्येक सेंटर पर 250-250 डोज दिए जाएंगे. लोगों के लिए वॉक इन की सुविधा रखी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों चाकुलिया में सीएचसी चाकुलिया, मनोहर लाल हाई स्कूल, मुसाबनी में सीएचसी मुसाबनी, सीएचसी जगसलाई, ईस्ट कीताडीह ब्लॉक परिसार गोदाम, धालभूम में कोकपाड़ा, जुगीसॉल, नूतनगढ़, डुमरिया में तीन जगह, घाटशिला में जे सी स्कूल घाटशिला, ईस्ट कीताडीह, साउथ कालीमाटी, छोटा गोविन्दपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल मेंं टीका दी जाएगी. सभी सेंटर पर दूसरे डोज दिए जाएंगे. लोगों के लिए वॉक इन की सुविधा की गई है.

Share this News...