कोरोना के थर्ड वेव को हम अपने व्यवहार से आमंत्रण दे रहे,स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी

,
यह तस्वीर उत्तराखंड के मसूरी के केम्पटी वाटरफॉल की है। इस तरह की तस्वीरें सामने आने पर ही सरकार ने टूरिस्ट प्लेस को लेकर आगाह किया है।

एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें सैकड़ों पर्यटक मसूरी के केम्पटी फॉल में एक साथ उमड़े नजर आ रहे हैं. क्या हम ये ठीक कर रहे हैं? क्या यह कोविड 19 वायरस को सीधा निमंत्रण नहीं है कि आओ हमें संक्रमित करो. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
उन्होंने कहा कि भारत में कोविड संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं, जबकि रिकवरी के मामले बढ़ रहे हैं. अब देखा यह जा रहा है कि संक्रमण के मामले कुछ खास हिस्सों तक ही सीमित रह गये हैं. अभी कोरोना संक्रमण के आधे केस सिर्फ दो राज्यों से सामने आ रहे हैं.
कोरोना नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर हमने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो देश में एक बार मामले फिर बढ़ेंगे और यह फिर उसे रोकना कठिन हो जाता है.
लव अग्रवाल ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा कि बांग्लादेश, यूके, रुस और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़े हैं जिसकी वजह से वहां एक बार फिर प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं.
लव अग्रवाल ने बताया कि नौ जुलाई तक देश में 36.9 करोड़ कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है. 1.76 करोड़ हेल्थवकर्स को वैक्सीन दिया गया है जबकि 2.74 करोड़ फ्रंटलाइन वकर्स को वैक्सीन दिया गया है. 45 साल से ज्यादा के लोगों को 21.21 करोड़ डोज दिया गया है जबकि 18-44 साल के लोगों को 11.19 करोड़ डोज दिया गया है.

Share this News...