: कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने यह जुर्माना ममता बनर्जी की एक याचिका की सुनवाई से एक जस्टिस को हटाने की मांग पर लगाया है. दरअसल, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपनी हार और भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
इसको लेकर याचिका दाखिल करने के बाद ममता ने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज कौशिक चंदा पर पूर्व में एक राजनीतिक दल से जुड़े होने के आरोप लगाकर उनको मामले से हटाने को कहा था.
हाईकोर्ट के जज जस्टिस कौशिक ने खुद इस मामले की सुनवाई से अलग करते हुए ममता पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि कोरोना से पीड़ित वकीलों के परिवार के कल्याण के लिए खर्च की जाएगी.
आज मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस कौशिक ने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक राजनीतिक दल के लिए उपस्थित होता है तो वह एक असामान्य बात है, लेकिन वह मामले की सुनवाई के दौरान अपनी धारणा को अलग रखता है. इस मामले में किसी आर्थिक हित का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई से पहले ही मेरे फैसले को जानबूझकर प्रभावित करने का प्रयास किया गया.