नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार शाम छह बजे होगा। फेरबदल की जोरदार चर्चा के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस मंत्रिमंडल में कई संभावित चेहरे हैं जिन्हें मोदी सरकार मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनाए जाने की उम्मीद है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य को इसमें सबसे अहम माना जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहले ही गुवाहाटी से दिल्ली आ चुके हैं। महाराष्ट्र से भाजपा नेता नारायण राणे के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने का अनुमान है।
पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं की हो चुकी है बैठक
रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट विस्तार की कवायद को अंतिम रूप देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष संग बैठक की। आज शाम पीएम मोदी को अपने शीर्ष मंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत करनी थी, लेकिन वह बैठक अब कथित तौर पर रद कर दी गई है।
मोदी सरकार में यदि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होता है, तो मई 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहली बार होगा कि पीएम मोदी अपने मंत्रिपरिषद में नए चेहरों को शामिल करेंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के प्रमुख उम्मीदवार
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा बनने वाले नामों में सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुशील मोदी शामिल हैं। इसके साथ ही अगले साल होने वाले प्रमुख राज्य चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में एनडीए के कई सहयोगियों को भी शामिल किए जाने की जोरदार चर्चा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण नेता उत्तर प्रदेश से शामिल हैं।