CKP Rail Division : सांसद गीता कोड़ा रेलवे अंडरपास मुद्दे को लेकर DRM से मिलीं, अन्य समस्याएं भी उठायीं

Chakradharpur,6 July: सिंहभूम MP Geeta Kora ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक DRM विजय कुमार साहू से मिलीं और मांग पत्र सौंपा जिसपर DRM ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। मुख्य मुद्दा चक्रधरपुर रेलवे अंडर पास का था। पता चला है कि नगर परिषद चक्रधरपुर ने अंडरपास को लेकर अपनी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। रेलवे से टेक्नीकल स्वीकृति मिलना बाकी है जिस कारण अंडरपास बनने की प्रक्रिया शिथिल है। अंडरपास निर्माण हेतु राज्य सरकार फंड देने को तैयार है। डीआरएम ने जल्द ही टेक्नीकल स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।। अंडरपास के लिए 3,56,49,465 रुपये का प्राक्कलन बना है। यह अंडर पास पीसीसी बक्स इंटरनेल साइज चार मीटर गुणा ढ़ाई मीटर का बनेगा। सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि अंडरपास के लिए रेलवे को टेक्नीकल स्वीकृति देना है, लेकिन कई दिनों से यह लंबित पड़ा है। उन्होंने कहा अंडरपास पर राज्य सरकार जब सहयोग को तैयार है तब विलंब करने का कोई मतलब नहीं है। श्रीमती कोड़ा ने कहा कि डीआरएम ने आश्वासन दिया जल्द टेक्नीकल स्वीकृति दे देंगे। सांसद ने डीआरएम से पूर्व की भांति सभी ट्रेनों,खासकर पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग की। साथ ही ट्रेनों का ठहराव जिन -जिन स्टेशनों पर कोरोना काल से पहले था, उसी तरह ठहराव फिर से चालू करने की मांग की। डीआरएम ने कहा इस मामले पर रेलवे के उच्च अधिकारी व रेल मंत्रालय ही फैसला ले सकते हैं। उनके अधिकार क्षेत्र में इस मामले पर निर्णय नहीं लिया जा सकता है। डीआरएम ने सांसद को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की समस्या को दर्शाते हुए सांसद की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचायी जायेगी। श्रीमती कोड़ा ने कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो वे लोकसभा के आसन्न सत्र में इस मामले को उठाएंगी। सांसद ने इस संबंध में रेल मंत्री पियूष गोयल से भी मुलाकात करने की बात कही है।

Share this News...