Seraikella,6 July : कपाली ओ पी क्षेत्र में हाँसाडुगरी स्थित एक होटल के मालिक शमीम अहमद की हत्या की गुत्थी सरायकेला खरसावां ज़िला पुलिस ने सुलझा दी है और इस कांड में मास्टर माइंड समेत हत्या में लिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एक और अभियुक्त इसमें शामिल बताया गया जो फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगा है। यह जानकारी आज आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी। हत्या का मास्टर माइंड मो आफाक बताया गया है जिसने 2 कट्ठा ज़मीन विवाद में भाड़े के हत्यारों को लगाकर शमीम की हत्या करा दी। फिलहाल उसने हत्यारों को सोलह हजार रुपये दिए थे । और बड़ी रकम देने का सौदा हुआ था। हत्या में मो अख्तर,मो अज़हरुद्दीन एवम मो सैफुल्लाह की गिरफ्तारी हो गयी जबकि उनके एक साथी फरार हो गया है। आरक्षी अधीक्षक ने चांडिल एस डी पी ओ संजय कुंड सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जिसने इस कांड का खुलासा किया। इज़ टीम में चांडिल, चौका ,कपाली के थानेदार एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे। आरक्षी अधीक्षक ने टीम की इस कामयाबी पर सदस्यों को बधाई दी। मास्टर माइंड मो आफाक का कहना है कि उसके पिता ने हाँसाडुगरी में उसके नाम 4 कट्ठा जमीन खरीदी थी जिसमे 2 कट्ठा उसने किसी को बेच दी थी। बाकी बचे 2 कट्ठा ज़मीन पर होटल मालिक अपना दावा करते हुए उसपर बाउंडरी वाल नहीं बनाने दे रहे थे।