आजसू नेता हरेलाल महतो की गिरफ्तारी का जगह – जगह विरोध,पुतला दहन

Chandi,5 July: सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत बामनी गांव में गत 23 अप्रैल को हुई पुलिस – पब्लिक झड़प की घटना में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो की गिरफ्तारी के बाद पूरे कोल्हान में राजनीति गर्म है। कोल्हान में आजसू पार्टी के नेताओं ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री तथा ईचागढ़ के विधायक का पुतला फूंका । हरेलाल महतो की गिरफ्तारी को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोश का ज्यादा असर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। 2019 में हरेलाल महतो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़े थे, जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे। चुनाव नतीजों के बाद भी हरेलाल महतो लगातार ईचागढ़ विधानसभा में सक्रिय है। तीन जुलाई को पश्चिम बंगाल के दीघा से हरेलाल महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया है।
ईचागढ़ विधानसभा के चिलगु, चांडिल बाजार, तमोलिया, शहरबेड़ा, बिरिगोड़ा, डोबो, पूड़ीसिली, धातकीडीह, कटिया, लाखा, भादूडीह, हुमीद, सुखसारी, फाड़ेंगा, चालियामा, नीमडीह, झिमड़ी, रघुनाथपुर, जुगिलोंग, पूड़ियारा, आदरडीह, कुकडू, छतरडीह, पोइलोंग, पंडरा, तिरूलडीह, टिकर, मिलन चौक, सितु, सोडो, गोरांगकोचा, चौका मोड़, बांसा, रुचाप आदि जगहों पर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया।

Share this News...