Chandankiyari,5 July: चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान दो साल की बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद बच्ची के माता – पिता समेत सभी परिजनों ने जमकर बवाल किया। चिकित्सक प्रभारी डाक्टर श्रीनाथ ने चंदनकियारी थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर मामला को शान्त कराया। परिजनों को समझा बुझाकर बच्ची के शव के साथ घर भेज दिया गया। बताया गया कि परसियाबाद के राजेन्द्र हेम्ब्रम की पत्नी व उनकी बच्ची रचना कुमारी चंदनकियारी के कुमीरडोभा पंचायत के सुदामडीह गांव अपने मामा घर आए थें जहां आज अचानक बच्ची को बुखार ,सर्दी व दस्त शुरू हो गया। बेहतर इलाज के लिए चंदनकियारी सीएचसी लाया गया जहां डाक्टर मंजु दास ने जांच कर दवाएं दीं लेकिन दो से ढाई घंटे के बाद बच्ची की सांस फूलने से मौत हो गई। मौत होते ही परिजनों ने जमकर बवाल काटा। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि डाक्टर मंजूदास ने बेटी की इलाज में लापरवाही की । बेटी की सांस फूल रही थी, लेकिन उसको आक्सीजन नहीं लगाया। और दूसरे हांस्पिटल में रेफर भी नहीं किया। इस संबंध में डाक्टर श्रीनाथ ने कहा कि बच्ची को लगभग 11.30 सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया। डाक्टर मंजु दास ने जांच कर जरूरत के अनुसार दवा दी। अचानक दो घंटे के बाद बच्ची की सांस फूलने लगी। जबतक डाक्टर समझ कर आक्सीजन लगाते तबतक बच्ची ने दम तोड़ दिया।