शैलेंद्र को गलत फंसा रहे लोग: भाटिया
Jamshedpur,4 July: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी CGPC के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया ने एक पत्र जारी कर कहा कि सरदार शैलेंद्र सिंह को प्रीतपाल सिंह एवं बेटी -आत्महत्या प्रकरण में गलत ढंग से फंसाने का प्रयास हो रहा है। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी इसका विरोध करती है और पुलिस से मांग करती है कि मामले की छानबीन में सरदार शैलेंद्र सिंह समेत समाज की उन सभी लोगों का पक्ष लिया जाए जिन्होंने परिवार का विवाद सुलह कराने का प्रयास किया था।
समर्थन में जुगसलाई गुरुद्वारा
जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमिटी ने भी सरदार शैलेंद्र सिंह को आत्महत्या मामले में फंसाने का विरोध किया । रविवार को बैठक कर महासचिव कमलजीत सिंह ने कहा कि सरदार शैलेंद्र सिंह ने तीन दशक में सैकड़ों फैसले कराये, लेकिन कभी किसी ने शिकायत नहीं की। आज सरदार शैलेंद्र सिंह को स्वर्गीय प्रीतपाल सिंह की पत्नी गलत ढंग से फंसा रही हैं। जुगसालाई गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी इसकी निंदा करती है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के हरदीप सिंह, सतपाल सिंह, इंदर सिंह, गुरु वचन सिंह, बलबीर सिंह, रविंदर सिंह, चरण पाल सिंह बलवीर सिंह, स्वर्ण सिंह लाला जसविंदर सिंह, हरजीत सिंह और नरेंद्रपाल सिंह भाटिया ने उम्मीद जतायी कि पुलिस छानबीन में सरदार शैलेंद्र सिंह के आज तक किए गए सामाजिक कार्यों पर ध्यान देगी। जुगसलाई फाटक के पास पिछले दिनों प्रीतपाल सिंह ने बेटी के साथ आत्महत्या कर ली थी । स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि झारखंड का पूरा सिख समाज सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ है ।अगर अन्याय हुआ तो हम सभी सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे।
ऐसा लगता है प्रीतपाल सिंह और उसकी बेटी द्वारा आत्महत्या का मामला पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के बीच विवाद का है। सरदार शैलेन्द्र सिंह ने इसमें सुलह कराने का प्रयास किया था लेकिन प्रीतपाल सिंह मुकर गए थे। इस क्रम में स्व प्रीतपाल ने सुसाइडल नोट छोड़ा है जिसमे अपने भाई एवं कतिपय परिजनों पर आरोप लगाया है। उसने इसमें शैलेन्द्र सिंह पर कोई दोषारोपण नहीं किया । ‘आफ्टर थॉट’ प्रयास के तहत गुरुद्वारा पॉलिटिक्स यहां भी घुस गयी लगती है। शैलेन्द्र सिंह मानते हैं जिस भष्मासुर को आशीर्वाद दिया उसने ही उनके माथे पर हाथ रखने की कोशिश की है।