Manoharpur,4 July: मनोहरपुर कोयल नदी में तीन लोगों के कूद कर आत्महत्या करने के मामले का खुलासा हो गया। बताया जाता है कि मनोहरपुर पुलिस ने नदी से लापता एक युवक को उड़ीसा के क्योंझर जिला के कुईड़ा से खोज निकाला है । मनोहरपुर थाने में युवक ने आत्महत्या के प्रयास का मूल कारण आर्थिक तंगी बताया । विदित हो कि तीन लोगों द्वारा नदी में कूदकर आत्महत्या के बारे में सूचना मिली थी।उसी दिन मनोहरपुर पुलिस ने कोयल नदी के गोपीपुर घाट से दो लोगों को जीवित बरामद किया था । दोनो ने अपना रिश्ता माँ बेटा का बताया ।माँ चीनामुनी सेठ(46), पुत्र मनोज सेठ(24) उड़ीसा के सुंदरगढ़ के लोहनीपाडा पुईगाव का रहने वाले हैं, जबकि लापता युवक अभिजीत देहरी(19) उड़ीसा के क्योंझर ज्योतिपुर का रहने वाला एंव रिश्ते में भाई का लड़का था। वही मनोज और अभिजीत दोनो उड़ीसा कुईडा में रूंगटा मायंस के कोमांडेंन स्टील प्लांट में काम करते थे। दोनो युवक पिछले चार माह से कोरोना लॉकडाउन से काम नहीं होने से बेरोजगार थे । दोनो युवक कर्ज व आर्थिक तंगी से आत्म हत्या के प्रयास को अपनी मजबूरी बतायी । पुलिस ने तीनो को दुबारा ऐसी गलती नही करने की हिदायत देते हुए परिजनों को सौप दिया है। बताया जाता है कि धटना के बाद मनोहरपुर थाने में लापता युवक के परिजन उनकी हत्या की आशंका जता रहे थे । मनोहरपुर के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दाऊद कीड़ों ,पुलीस निरीक्षक फागू होरो व थाना प्रभारी अमित कुमार का इस मामले पर से पर्दा हटाने में प्रयास रहा।