AJSU नेता एवं बड़े कारोबारी हरे लाल महतो गिरफ्तार: lock down violation एवं पुलिस – ग्रामीण झड़प मामला

Chandil,3 July : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी रहे एवं कोल्हान में कंस्ट्रक्शन व बिल्डिंग तथा माइनिंग लीज के बड़े कारोबारी हरेलाल महतो को लॉक डाउन उल्लंघन व उससे जुड़े पुलिस पर भीड़ द्वारा हमले के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया गया। विदित हो कि पिछले माह चांडिल अनुमंडल के एक गांव में लॉक डाउन के दौरान आयोजित मेला को रोकने गयी पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई थी।
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के दीघा से हरेलाल महतो को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर सरायकेला खरसावां पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। आज हरेलाल महतो को सरायकेला कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने अभीतक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। विदित हो कि गत 23 अप्रैल को नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव में चड़क पूजा (भोक्ता टंगान) में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी। उस मामले में आजसू नेता हरेलाल महतो को अभियुक्त बनाया गया है।

Share this News...