Chakradharpur : खेत मे गिरा 11 हजार का तार , किसान के दो बैल मरे

Chakradharpur,3 July: शनिवार को सुबह चक्रधरपुर प्रखण्ड के गेलियालोहार गांव में रोलाडीह गांव के किसान मांगता सामाड के दो बैल की मौत विद्युत प्रवाहित 11000 तार की चपेट में आने से हो गयी । यह घटना उस समय हुई जब किसान मांगता सामाड अपने दो बैलों को लेकर अपने खेत पर गया था। बैल जैसे ही खेत मे उतरे छटपटाने लगे । उनकी यह दशा देख किसान भी उतरने ही वाला था पर सौभाग्य से नही उतरा । फिर उसकी नजर तार पर पड़ी । घटना को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों मे नाराजगी है

Share this News...