Jamshedpur,2 July : विधायक सरयू राय ने भाजपा के देवेंद्र सिंह एवं महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, राम बाबू तिवारी आदि द्वारा आज महामहिम से मिलकर उनके विरुद्ध जांच के लिए सुपुर्द ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ रघुवर वादी नेताओं ने राज्यपाल महोदय से मिलकर मेरे ऊपर आरोप लगाया है कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए मैंने बहुत घोटाले किए हैं। मैं राज्यपाल महोदय से मांग करता हूं कि जितना जल्दी हो इसकी जांच करा लें एवं राज के मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मांग करता हूं कि राज्यपाल को जो ज्ञापन दिया गया है वह आपके पास आता है तो जितना जल्दी हो इसके बारे में वस्तु स्थिति राज्यपाल को बता दें, जांच रिपोर्ट उन्हें दे दें। अपनी तरफ से मैं प्रस्ताव रखता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के 3 बड़े नेता हैं अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ये तीनों मिलकर एक साथ जाएं या किसी एक को अधिकृत कर के अलग-अलग से इस मामले की जांच करा लें। वे जांच के लिए तैयार होते हैं तो मैं खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री महोदय से कहूंगा कि आप इस मामले से संबंधित फाइल विभाग में पड़ी है, उस फाइल को इनको दिखा दीजिए। इनको ससम्मान कार्यालय में बुलाइये और इन्हें पूरी फाइल दिखा दीजिए, ताकि यह जांच कर लें।
दूसरा मेरा प्रस्ताव है कि इस मामले को सीबीआई को दे दें। अमित शाह गृह मंत्री हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं वे उनसे कहे एवं मैं भी उन्हें लिखित दे दूंगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कुछ भारी-भरकम नेताओं ने मुझ पर आरोप लगाया है। मैं अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराने के लिए तैयार हूं। इसी तरह मैं चाहता हूँ वे जाए गृह मंत्री अमित शाह को भी ज्ञापन दे दें। मेरा भी पत्र लेते जाएं मैं इसके लिए तैयार हूं कि अमित शाह आप इसकी जांच कराएं। जो आरोप इनके नेता इनके संरक्षक रघुवर दास के ऊपर लग रहे हैं विधानसभा के निर्माण में घोटाला है, हाईकोर्ट के निर्माण में घोटाला है मैन हार्ट का घोटाला है, टॉफी-टीशर्ट, सुनिधि चौहान के प्रोग्राम के आयोजन का घोटाला है इन सारे घोटालों में जब जांच आगे बढ़ रही है तो ये बौरा रहे हैं। इनको कौन मिला ज्ञापन देने के लिए, योग्य पिता के योग्य पुत्र गुंजन यादव हैं। उनके नेतृत्व में ऐसे-ऐसे लोग राज्यपाल महोदय के पास गए हैं, जिन्होंने अवैध जमीन कब्जा करके आलीशान मकान बनाया है। उनका स्रोत क्या है वह यह बता दे? मैं अपनी तरफ से अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच में पूरा सहयोग करने के लिये तैयार हूँ। झारखंड सरकार को एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह को पहले भी चिट्ठी लिखा हूं और अभी भी पत्र लिखकर मैं कहता हूं कि अमित शाह इन सभी आरोपों की जांच करा लें। भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के छुटभैये नेताओं ने जाकर माननीय राज्यपाल महोदय का समय बर्बाद किया है। उनको देखना चाहिए कि उन्होंने, उनके घर के लोगों ने और वह जिसको अपना नेता मानते हैं उन्होंने किस तरह के कारनामे किए हैं और जब जेल का दरवाजा नजदीक दिखाई पड़ता है तो ये बौखलाहट में जैसे दिया बुझने के पहले भभक जाता है वैसे यह भभकती लौ के रूप में मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।