जमशेदपुर, 30 जून (रिपोर्टर): टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि जिस तरह से देश में स्टील की मांग दिनोंदिन बढ़ रही उससे लगता है कि टाटा स्टील का भविष्य उज्ज्वल है. टाटा स्टील उनके ह्दय में बसता है.
टाटा स्टील का एजीएम बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुआ जो शाम करीब साढ़े सात बजे तक चला. मुम्बई के मातोश्री भवन में एजीएम होने के कारण टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा भी एजीएम में पहुंचे. उनका टाटा गु्रप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, टाटा स्टील के ग्रुप एक्सक्यूटिव डायरेक्टर फाइनांस एंड कॉरपोरेट कौशिक चटर्जी समेत अन्य अधिकारियों, एजीएम में वर्चुअल जुड़े शेयरधारकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने जीवन का तीन वर्ष उन्होंने शॉप फ्लोर में दिया. टाटा स्टील उनके हृदय में बसती है. उन्हें 57 वर्षो का अनुभव है. उन्होंने अपना कामकाजी जीवन जमशेदपुर से शुरू किया था. जेआरडी टाटा, रुसी मोदी सहित कई चेयरमैन के साथ काम करने व सीखने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन बेहतर काम कर रहे हैं. जिस तरह से टाटा ग्रुप काम कर रहा है उन्हें गर्व है. वे भविष्य में भी टाटा ग्रुप को और आगे बढ़ते हुए देखना व सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन एन चंद्रशेखरन व उनकी टीम ने जो काम किया है उसे कंपनी के सभी अधिकारियों के साथ शेयरधारकों को भी गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्टील इंडस्ट्रीज में उन्हें 57 वर्षों का अनुभव है. उन्होंने चेयरमैन, एमडी समेत अन्य अधिकारियों को बधाई दी1