Jamshedpur,30 June: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं दल के नेता विकास सिंह ने एमजीएम अस्पताल जाकर अधीक्षक और उपाधीक्षक से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन और इको मशीन के संबंध में लंबी चर्चा की। जिले के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल में लगभग डेढ़ वर्षो से सीटी स्कैन मशीन एवं इको मशीन खराब है ।आए दिन आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं ।एमजीएम अस्पताल के अगल-बगल में कुकुरमुत्ता की तरह डायग्नोसिस सेंटर खुल गए, लोगों को मजबूरन प्राइवेट में सिटी स्कैन कराकर भारी रकम देना पड़ रहा है। अधीक्षक ने कहा कि कोई भी एजेंसी मशीन बनाने को तैयार नहीं है ।पेंच कहां फंसा है समझ में नहीं आ रहा है ।यह सुनकर कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह से दूरभाष पर बात करके पूर्वी सिंहभूम के लोगों की पीड़ा बताई जिस पर उन्होंने अधीक्षक को मशीन बनाने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त करने लायक़ नहीं है। अगर स्थानीय स्तर से मरम्मत नहीं हो पा रही है तो आप संवेदक का नंबर भेजें ज़रूरत पड़ने पर विभागीय मुख्यालय के स्तर पर पहल कर मशीन की मरम्मत की जाएगी। इस पीड़ा को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने निजी अकाउंट से ₹10000 की अग्रिम राशि अधीक्षक के नाम से देते हुए कहा कि अगर मशीन बनाने में आपके बताए अनुसार द्वारा 1000000 रुपए खर्च है यह रकम एक हफ्ता के अंदर शहर के लोगों से भिक्षा कर अवश्य लाकर दूंगा लेकिन मशीन बनाना आप सुनिश्चित करें। अधीक्षक ने राशि लेने से इनकार किया और भरोसा दिलाया कि हम जल्द से जल्द मशीन का निर्माण करवा देंगे। अधीक्षक ने बताया कि सरकार ने मेडी सिटी नामक एजेंसी को एएमसी दिया था लेकिन बाद में उसको हटा दिया । उसके बदले किसी एजेंसी को एएमसी नहीं दिया जिसके कारण मशीन बनने में असुविधा हो रही है। साथ ही अधीक्षक ने बताया कि लगभग पच्चीस बार पत्राचार करने के बाद मशीन नहीं बनी जिसका मलाल मुझे भी है ।अस्पताल पहुंचे नेताओं ने बताया कि 10 दिन के अंदर अगर सीटी स्कैन मशीन नहीं बनी तो कोविड-19 को देखते हुए बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। नेताओं ने बताया कि अगर आप एक कमरा एमजीएम अस्पताल के प्रांगण में देंगे तो हम लोग स्वयं वहां सीटी स्कैन मशीन लगा देंगे और लोगों की निशुल्क सेवा करेंगे इस पर अधीक्षक ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखिए मैं जल्द मरम्मत करवा दूंगा। अस्पताल पहुंचने वालों में मुख्य रूप से कुणाल षाड़ंगी, विकास सिंह, विमल बैठा, विजय ओझा, राम सिंह कुशवाहा ,मनोज ओझा छोटेलाल सिंह ,सुशील शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे ।